इज़बेल हिल्टन एक अंतरराष्ट्रीय पत्रकार, प्रसारक और लेखिका हैं। इज़बेल भू-राजनीति, जलवायु परिवर्तन और चीन पर लिखती हैं। साल 2006 में उन्होंने चाइना डायलॉग की स्थापना की ( 2024 में चाइना डायलॉग ट्रस्ट 2024 में डायलॉग अर्थ बन गया) और 2021 तक वह चाइना डायलॉग की सीईओ रहीं। इसके बाद 2023 तक वह चाइना डायलॉग की वरिष्ठ सलाहकार रहीं।
इज़बेल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की सह-अध्यक्ष हैं, सेंटर फ़ॉर इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म में ट्रस्टियों की अध्यक्ष हैं, और ई३जी में एक गैर-कार्यकारी निदेशक हैं।
इज़बेल प्रॉस्पेक्ट मैगज़ीन में एक संपादक हैं और उन्होंने द संडे टाइम्स और द इंडिपेंडेंट के लिए काम किया है और बीबीसी के प्रमुख समाचार कार्यक्रम, द वर्ल्ड टुनाइट और कला कार्यक्रम नाइटवेव्स को प्रस्तुत किया है; वह द गार्जियन के लिए एक स्तंभकार थीं, न्यू यॉर्कर के लिए एक कर्मचारी लेखक थीं, और उनका काम फाइनेंशियल टाइम्स, द न्यूयॉर्क टाइम्स, लॉस एंजिल्स टाइम्स, ग्रांटा, द न्यू स्टेट्समैन, एल पैस, इंडेक्स ऑन सेंसरशिप और कई अन्य प्रकाशनों में छपा है।