मारेक प्रुषेविच जनवरी 2026 में डायलॉग अर्थ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में शामिल हुए और वे लंदन में स्थित हैं। इसके पहले उन्होंने ग्लोबल साउथ पर केंद्रित कई चैरिटीज़ और सोशल एंटरप्राइजेज़ में वरिष्ठ स्तर पर दस साल तक काम किया। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत पत्रकार के रूप में की और लगभग 20 साल तक बीबीसी न्यूज़ में संपादक और वरिष्ठ प्रबंधक रहे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन न्यूज़ और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की भाषा सेवाओं में काम किया। उन्होंने लेडी मार्गरेट हॉल, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स का अध्ययन किया है।