प्रकृति

भूस्खलन से निपटने के लिए हिमालय के पर्वतीय राष्ट्र नहीं है पूरे तैयार

हिमालय में भूस्खलन का खतरा बहुत ज्यादा है, लेकिन इस आपदा से निपटने के लिए विभिन्न सरकारों की तैयारी चिंताजनक है. ये राष्ट्र जान- माल की हानि कम करने के लिए आवश्यक भूस्खलन की पूर्व सूचना देने वाले कारगर तंत्र को विकसित करने में असफल रहे हैं.
हिन्दी
<p>Landslide in the district of Sindhupalchowk, Nepal (Image: Richard Friedericks)</p>

Landslide in the district of Sindhupalchowk, Nepal (Image: Richard Friedericks)

नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले में 2 अगस्त को हुए भीषण भूस्खलन में एक गांव पूरी तरह बह गया जबकि दो अन्य गांव भी बुरी तरह प्रभावित हुए. इसमें 156 लोगों की जान गई. सुनकोशी नदी जाम हो गई जिससे नदी की राह में पड़ने वाले नेपाल और भारत के निचले इलाके में आकस्मिक बाढ़ का खतरा मंडराने लगा.

ऐसी ही आपदा 30 जुलाई को भारत के महाराष्ट्र राज्य के मालिन गांव में देखने को मिली. अचानक हुए भूस्खलन में पूरा गांव मलबे में समा गया और 130 लोग जिंदा दफन हो गए.

इन दोनों घटनाओं की वजह से दुनियाभर का ध्यान इस प्राकृतिक आपदा की ओर गया है जो दक्षिण एशिया, खासतौर से हिमालय क्षेत्र में निरंतर अपना कहर बरपाती रहती हैं. पिछले साल जून महीने में उत्तराखंड में हुए भूस्खलन के कारण नदियों और झीलों के तट ध्वस्त हो गए. भारत की अब तक की कुछ सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में शामिल इस घटना में करीब 6000 लोग मारे गए थे.

भूवैज्ञानिकों की राय में “भूस्खलन एक प्राकृतिक घटना है जो गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव के कारण चट्टानों, मिट्टी आदि के अपने स्थान से नीचे की ओर खिसकने के कारण घटित होती है.” नदियों द्वारा किए जाने वाले कटाव से चट्टानें और लगातार बारिश के कारण मिट्टी की परत कमजोर हो जाती है. इससे इन क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है.

ऐसी आपदाएं आमतौर पर मॉनसून के दौरान(जून से सितंबर के बीच) आती हैं. वनों के कटाव और बेतहाशा निर्माण कार्यों के कारण कमजोर पड़ी धरती की सतह अत्यधिक बारिश की वजह से और दुर्बल हो जाती है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का अनुमान है कि भारत के करीब 15 प्रतिशत भूमि पर भूस्खलन का खतरा मंडराता रहता है.

भारत में आपदा प्रबंधन के लिए बनी एक स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने हिमालयीय राज्यों, उत्तर पूर्व के आराकान-योमा बेल्ट, मेघालय के पठार, पश्चिमी घाट और नीलगिरी पहाड़ियों को भूस्खलन के सर्वाधिक संभावित क्षेत्रों में रखा है.

भूवैज्ञानिकों के मुताबिक हिमालयीय क्षेत्रों में, खासतौर से रमणीय प्राकृतिक छटा वाले क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका सबसे ज्यादा रहती है. हिमालय का निर्माण भारतीय औऱ यूरेशियाई प्लेटों की जोरदार टक्कर के कारण हुआ है. भारतीय प्लेट के उभार से चट्टानों पर लगातार भारी दबाव पड़ता है. इससे वे भुरभुरी और कमजोर हो जाती हैं और भूस्खलन व भूकंप की संभावना काफी बढ़ जाती है.

खुरदरी सतह वाली पर्वतीय ढाल, भूकंप की प्रबल संभावनाओं वाला क्षेत्र और उस पर भारी बारिश, ये सारे कारक मिलकर हिमालयीय क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को बढ़ा देते हैं. एनडीएमए से जुड़े रहे भूवैज्ञानिक टी.नंदकुमार कहते हैं, “हालिया मलिन दुर्घटना और पिछले साल उत्तरांचल में हुए भूस्खलन से तो यही बात सामने आती है कि पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता की जरूरत है. ये क्षेत्र पारिस्थितिक लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं. इसलिए यहां निर्माण कार्यों को प्रतिबंधित करना होगा और वनों की कटाई रोकनी होगी.” कुमार के अनुसार ऐसे कोमल क्षेत्र में होने वाला सड़क निर्माण खासतौर से नुकसानदायक है क्योंकि इसके लिए चट्टानों को विस्फोट से उड़ाना पड़ता है जिससे चट्टानों और मिट्टी के बीच का संतुलन बिखर जाता है.

पूर्व चेतावनी तंत्र से क्षति को कम किया जा सकता है.

भूवैज्ञानिकों का मानना है कि भारत में भूस्खलन का पूर्वानुमान लगाने के लिए आवश्यक परिष्कृत चेतावनी तंत्र का अभाव है. इस वजह से भारत में यह समस्या और जटिल हो जाती है. इंसानों की जान-माल की रक्षा के लिए उपयुक्त चेतावनी तंत्र की तत्काल आवश्यकता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि भूस्खलन के लिए संवेदनशील माने जाने वाले देश के किसी भी हिस्से को ले लें, हर जगह जल निकासी के इंतजाम खस्ताहाल हैं. इससे जान-माल की क्षति का खतरा और बढ़ जाता है.

इंडियन काउंसिल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च के पूर्व भूवैज्ञानिक प्रतीक कामराज कहते हैं, “ कई दक्षिण एशियाई देशों में फसलों के लिए अगर मॉनसूनी बारिश एक वरदान है तो वह अभिशाप भी साबित हो जाती है. भारी बरसात की वजह से बाढ़ और भूस्खलन होते हैं और मानवजनित निर्माण कार्यों के कारण इसकी संभावना काफी बढ़ जाती है. अनवरत बारिश तो बस इसका शुरुआती कारण बनती है लेकिन खेती या किसी अन्य कार्य के लिए पहाड़ी सतह को समतल करने के लिए इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनें चट्टानों के खिसकने की संभावना को काफी प्रबल बना देती हैं.”

भारत सरकार ने ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां बार-बार भूस्खलन होते हैं. उसका नक्शा खींचा गया है जिसे लैंडस्लाइड हजार्ड ज़ोनेशन(Landslide Hazard Zonation) का नाम दिया गया है. एनडीएमए, दुर्भाग्य से जिसका फिलहाल कोई मुखिया नहीं हैं, ने भी भूस्खलन और बर्फ की चट्टानों के खिसकने की घटनाओं के प्रबंधन से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश बनाए हैं ताकि इन आपदाओं की विनाशक क्षमता को नियंत्रित किया किया जा सके. भूस्खलन के जोखिम को कम करने वाले उपायों को संस्थागत रूप देने की कोशिश हो रही है जिससे इन प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति को कम किया जा सके.

इन दिशा-निर्देशों में सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कई नियामक और गैर-नियामक रूपरेखाएं तय की गई हैं. इसमें कुछ उपायों को तो रोजाना तौर पर आजमाने की बात कही गई है. मसलन, तूफानी बारिश के पानी को ढलानों से दूर रखा जाए, नालियों की नियमित तौर पर सफाई करके उसमें से प्लास्टिक, वृक्षों के पत्ते और दूसरे कचरे निकाले जाएं. नागरिकों के लिए भी कुछ जरूरी सलाह जारी किए गए हैं- जैसे, गडढ़ों को खुला न रखें और छतों पर पानी जमा करने से बचें.

विशेषज्ञों की राय है कि आसन्न भूस्खलन संकट के चेतावनी संकेतों के प्रति जागरूक और सतर्क समाज, इस चुनौती से निपटने में अहम योगदान कर सकता है. एनडीएमए की वेबसाइट पर बताया गया है कि पूर्व चेतावनी तंत्र वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता पर आधारित होना चाहिए. उसमें सूचनाओं के प्रवाह व चेतावनी की सूचना मिलते ही त्वरित प्रभावी कार्रवाई की क्षमता होनी चाहिए.

इनके अलावा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण जिसकी जड़ें मिट्टी की पकड़ को मजबूत बनाती हैं, चट्टानों के गिरने के सर्वाधिक संभावित क्षेत्रों की पहचान और चट्टानों में आने वाली दरारों की निगरानी जैसे उपाय भी बड़े कारगर साबित होते हैं.

कुमार बताते हैं, “अगर नदी का पानी मटमैला हो तो उससे भी पता चल जाता है कि ऊपरी हिस्से में कहीं भूस्खलन हुआ है. किसी भी ढ़लान के उस समतल हिस्से पर जहां बहाव के वेग को कम किया जा सकता है(toe of the slope), उसे सुरक्षित रखना चाहिए और जब तक नए वृक्षारोपण की तैयारी पूरी न हो चुकी हो तब तक पेड़ों की कटाई नहीं होनी चाहिए. चेतावनी के संकेत मौजूद होते हैं. बस उसे कम करने और उसके बेहतर प्रबंधन की जरूरत होती है जिसके लिए जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान, उनकी निगरानी और कुशल पूर्व चेतावनी तंत्र स्थापित करना होगा.”

भूस्खलन के प्रबंधन के लिए सभी संबंधित पक्षों के बीच एक समन्वित और बहुआयामी नजरिए की जरूरत होती है जिसे चलाने के लिए आवश्यक जानकारी, कानूनी, संस्थागत व वित्तीय सहायता मुहैया कराकर बेहद कारगर बनाया जा सकता है.

Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.

Strictly Necessary Cookies

Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.

Analytics

This website uses Google Analytics to collect anonymous information such as the number of visitors to the site, and the most popular pages.

Keeping this cookie enabled helps us to improve our website.

Marketing

This website uses the following additional cookies:

(List the cookies that you are using on the website here.)