अमांडा लागो डायलॉग अर्थ की साउथईस्ट एशिया एडिटर हैं और लंदन में रहती हैं। 2025 में डायलॉग अर्थ से जुड़ने से पहले, वह फिलीपीनी न्यूज़ वेबसाइट ‘रैपलर’ में रिपोर्टर थीं। उनकी रिपोर्टिंग प्रमुख समाचार माध्यमों जैसे द फिलीपीन स्टार और जीएमए न्यूज़ ऑनलाइन में भी प्रकाशित हुई है। अमांडा ने साहित्य में बीए और मीडिया प्रैक्टिस फॉर डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज में एमए किया है। उनका काम इंसानी कहानियों, प्रवासन, सांस्कृतिक प्रतिरोध और द्वीपीय पहचान पर केंद्रित है। फिलहाल वह अपने पहले उपन्यास पर काम कर रही हैं, जो खाने और जुड़ाव की कहानी है और आंशिक रूप से उनके प्रवासी अनुभवों पर आधारित है। अमांडा अंग्रेज़ी और टागालोग भाषाओं में निपुण हैं।