पैट्रिक मूरे लंदन में स्थित डायलॉग अर्थ के इंडस्ट्री ट्रांज़िशन एडिटर हैं। वे 2025 तक लैटिन अमेरिका संपादक रहे। डायलॉग अर्थ से 2021 में जुड़ने से पहले, उन्होंने चीन और यूके में विभिन्न प्रकाशनों के लिए संपादक और पत्रकार के रूप में काम किया। उनके पास लंदन के किंग्स कॉलेज से पर्यावरण और विकास में एमएससी की डिग्री है, जिसमें उन्होंने वैश्विक पर्यावरण शासन और ईयू ग्रीन पॉलिसी पर ध्यान केंद्रित किया। उनके रुचि के क्षेत्र में स्टील उद्योग और उसका डीकार्बोनाइजेशन, तथा चीनी विदेशी निवेश और विकास पहलों शामिल हैं।