टॉम बैक्सटर लंदन में रहते हैं और डायलॉग अर्थ के वैश्विक चीन और शिक्षण कार्यक्रम के परियोजना प्रबंधक हैं। वह 2018 में संगठन में शामिल हुए और 2022 तक बीजिंग में रहे। टॉम ने ग्लासगो विश्वविद्यालय से इतिहास में एमए किया है और फ़िलहाल एसओएएस, लंदन विश्वविद्यालय में आर्थिक नीति में एमएससी कर रहे हैं। उन्होंने एक दशक तक चीन में काम किया और वह चीनी भाषा बोलते और पढ़ते हैं। टॉम की रुचियों में जलवायु और विकास के बीच संपर्क, वैश्विक विकास और पर्यावरण प्रशासन में चीन की भूमिका तथा औद्योगीकरण, प्रवासन और श्रम जैसे सामाजिक-आर्थिक मुद्दे शामिल हैं।