ग्रेग वाल्टन सेकडेक ग्रुप में साइबर जोखिम और साइबर थ्रेट इंटेलीज़ेस में वरिष्ठ अन्वेषक हैं। वह ऑक्सफोर्ड के सेंटर फॉर डॉक्टोरल ट्रेनिंग इन साइबर सिक्योरिटी में डीफिल उम्मीदवार थे जहां उनका शोध प्रवासी नागरिक समाज नेटवर्क को निशाना बनाने वाले राज्य प्रायोजित साइबर जासूसी पर केंद्रित था। उन्होंने दक्षिण एशिया में तिब्बती गैर सरकारी संगठनों के साथ बड़े पैमाने पर काम किया है। उन्होंने चीन के विदेशी संवाददाताओं के क्लब के साथ उनके सदस्यों के डिजिटल लक्ष्यीकरण पर नज़र रखने के लिए भी काम किया है। ग्रेग टोरंटो विश्वविद्यालय के मंक सेंटर स्थित सिटीजन लैब में सेकडेव फेलो थे, और ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय (अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सुरक्षा अध्ययन) के शांति अध्ययन विभाग से ग्रेजुएट हैं। वह @meta_lab से ट्वीट करते हैं।