हुआन ऑर्टिज़ 2022 के अंत से ब्राज़ील में डायलॉग अर्थ के संपादकीय सहायक रहे हैं और वह रियो डी जनेरियो में रहते हैं। उन्हें मानवाधिकार, विज्ञान, स्वास्थ्य, पर्यावरण संबंधी मुद्दों और लैटिन अमेरिकी राजनीति पर रिपोर्टिंग करने का अनुभव है। डायलॉग अर्थ में शामिल होने से पहले, हुआन ने विभिन्न मीडिया संस्थानों जैसे सुपरइंटेरेसेंट, वेजासौडे, इंटरसेप्ट ब्रासिल, मैटिनल और ((ओ))इको के साथ सहयोग किया। वह लैटिन अमेरिकी कवरेज पर केंद्रित साप्ताहिक समाचार पत्र गिरो लेटिनो के संपादक भी हैं। ब्राज़ील में पले-बढ़े कोलम्बियाई मूल के नागरिक हुआन स्पेनिश, पुर्तगाली और अंग्रेज़ी बोलते हैं। उन्होंने फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ रियो ग्रांडे डो सुल से पत्रकारिता की डिग्री भी ली है।