बैंकॉक में रहने वाली कामोरी ने 2025 में डायलॉग अर्थ से जुड़कर साउथईस्ट एशिया के लिए सोशल मीडिया अधिकारी का पद संभाला। उनका शोध और काम जेंडर-जलवायु संबंध और संस्कृति-आधारित जलवायु कार्रवाई पर केंद्रित है। कामोरी थाईलैंड की पहली और अब तक की एकमात्र क्लाइमेट यूथ नेगोशिएटर रही हैं, जिन्होंने 2024 में COP29 जलवायु सम्मेलन में यह भूमिका निभाई। इससे पहले वह COP28 में थाई प्रतिनिधि के रूप में भी शामिल हुई थीं। वह थाईलैंड के लिए एंटरटेनमेंट + कल्चर पैविलियन की लोकल इम्पैक्ट प्रोड्यूसर भी हैं, जो इन सम्मेलनों का एक प्रमुख हिस्सा बन चुका है। 2025 में उन्होंने 69वें संयुक्त राष्ट्र महिला स्थिति आयोग में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया और पहले बैंकॉक क्लाइमेट एक्शन वीक में युवा सलाहकार के रूप में काम किया।